गैरहाजिर रहने पर एनएचआई के पीड़ी तलब


#जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई

#पांच से अधिक चालान वाले चालकों के ड्राइविंग लाइसेन्स होंगे निलम्बित

शाहजहांपुर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने विगत माह में हुयी सड़क दुर्घनाओं की समीक्षा करते हुये उनके कारणों में सुधार लाने हेतु विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने दो पहिया वाहन पर हेलमेट, चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट न लगने वाले, रेड लाइट जंपिंग करने वाले आदि यातायात नियमों का पालन न करने पर 5 से अधिक बार चालान वाले चालकों के लाइसेन्स रद्ध करने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त निर्माणदायी संस्था को निर्देश दिये कि अपने अधीन मार्गों का निरीक्षण कर सुगम यातायात हेतु आवश्यक सुधार कार्य करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मिर्जापुर में रोड सेफ्टी के अन्तर्गत आबादी क्षेत्र में लाइट लगवायी जाये। उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकार साथ में भ्रमण कर महत्वपूर्ण ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर रिपोर्ट लोक निर्माण विभाग को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर इंडिकेटर व साईनेज स्टॉपर आदि लगवाए। बैठक में एनएचआई पीडी द्वारा अनुपस्थित होने पर जिलाधिकारी ने जवाब तलब के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने आरटीओ को निर्देश दिए कि स्कूली वाहनों का फिटनेस चेक करें। रोड सेफ्टी कार्य हेतु लखनऊ बरेली एवं पुवायां निगोही तिलहर मार्ग का एसडीएम एवं सीओ संयुक्त निरीक्षण कर संबंधित विभाग से कमियों को दूर कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर पुलिसअधीक्षक राजेश एस, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित उप जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।