63 रोगी मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए चिन्हित

प्रकाश हेल्थकेयर पर हुआ निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

शाहजहांपुर। प्रकाश हेल्थकेयर सेंटर पर निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 223 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। इनमें 63 लोग मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए।
डॉ. अमित सिंह ने बताया चिन्हित लोगों को बस द्वारा सीतापुर आंख अस्पताल सीतापुर भेजा गया है। वहां उनका कल ऑपरेशन किया जाएगा। फिर बस द्वारा गंतव्य स्थान पर छोड़ा जाएगा। डॉ. नमिता सिंह ने कहा ये मोतियाबिंद कैंप निरंतर 12 वर्षों से चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा इस कैंप में कई तरह की आंखों की जांच की गई है। उनके रोग के हिसाब से उनका इलाज किया गया।
इसमें सीतापुर से डॉ. कोमल, राम किशोर, अंकिता पाल, निधि पाल आदि ने मरीजों को देखा। इस मोके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर.के गौतम, चंद्रशेखर खन्ना, अनुज देव गुप्ता, विमल सिंह, राजकमल बाजपेई, कौशल मिश्रा, गौरव सिंह, सत्यवान भदोरिया, सोमेश यादव, भगवत राम, ओमकार मनीषी, अभिनय गुप्ता, प्रधान अनिल गुप्ता, अनिकेत, नितेश, पार्षद विजय लक्ष्मी सिंह, शिखा सिंह, प्रिया मिश्रा, रमन गुप्ता, तराना जमाल, स्तुति गुप्ता, महिमा शुक्ला, पदमा गुप्ता, विमी सैनी, अंबिका वर्मा, अनीता सिंह, गीता त्रिवेदी, कुमुद गुप्ता, महिमा शुक्ला, ममता वर्मा, मीनू गुप्ता, सरोज सिंह, रचना सिंह, रचना बाजपेई, रंजना मिश्रा, सरिका गुप्ता, सुभाष शर्मा, तानिया गुप्ता, तूलिका बाजपेई, अर्चना अग्रवाल, अलका वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।