साईं पालकी में श्रद्धालुओं ने लगाया कंधा

#बुधवार को शिव मंदिर पर होगी भजन संध्या

शाहजहांपुर।
श्री साईपालकी महोत्सव एवं रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष में श्रद्धा साबरी सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित 25 वर्षों से आयोजित किए जा रहे की श्रृंखला में इस वर्ष भी श्री साई पालकी महोत्सव के अवसर पर सिविल लाइन स्थित रेल सुरक्षा बल के साई मंदिर से श्री साई पालकी का प्रारंभ हुआ जिसका विधिवत पूजन मुख्य संयोजक अनूप गुप्ता ट्रस्ट के अध्यक्ष अमिताभ बेरी महासचिव शरद राही एवं प्रीति बेरी ने संयुक्त रूप से किया साई पालकी में विराजे श्री साई अपनी अद्भुत छटा बिखर रहे थे जिनके पूजन के लिए मार्ग में पुरुष और महिला भक्त बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे आरपीएफ मंदिर से प्रारंभ हुई श्री साई पालकी ओवर ब्रिज सदर बाजार बहादुरगंज घंटाघर मलखाना मोड बेरी चौकी रोशनगंज खोया मंडी चौक मंडी मोड होती हुई कच्चा कटरा स्थित साई धाम मंदिर में संपन्न हुई
श्री साई पालकी शोभायात्रा में साई रथ के साथ खाटू श्याम राधा कृष्ण राम परिवार शिव परिवार की झांकियां सजीव एवं मनोरम रही। महोत्सव के मुख्य संयोजक अनूप गुप्ता ने बताया कि कल 15 जनवरी को शाम 4:00 बजे से 10:00 बजे तक कच्चा कटरा स्थित साई धाम मंदिर पर साई भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
साई पालकी शोभा यात्रा में मुख्य रूप से अजय जायसवाल राजू सक्सेना विशाल गुप्ता आलोक वर्मा पवन वर्मा सत्येंद्र गुप्ता गोलू गुप्ता पिंकू वर्मा अमित शर्मा एवं युवा टीम का विशेष सहयोग रहा वहीं झांकियां के स्वरूप की व्यवस्था कृष्ण गोपाल मिश्रा ने की। पालकी शोभायात्रा से पूर्व साई पूजन पंडित सुशील चंद द्विवेदी एवं पंडित जयप्रकाश ने संयुक्त रूप से कराया।