डॉ.पुनीत मनीषी यूपी अचीवर अवार्ड नवाज़े गए

लखनऊ/शाहजहांपुर। डी. डॉल्फिन संस्था लखनऊ ने मनीषी ताइक्वांडो वेलफेयर एसोसिएशन उप्र के महासचिव डॉ पुनीत मनीषी को यूपी. अचीवर अवार्ड 2025 के लिए चुना। यह सम्मान समाजसेवी सेवानिवृत्ति डीजीपी केके बंसल, बॉलीवुड एक्टर अजहर मिर्जा, सीनियर प्रोफेसर इंडियन रेलवे इंस्टिट्यूट इंस्टिट्यूट ऑफ़ ट्रैफिक मैनेजमेंट गौरव बंसल, अध्यक्ष वैश्य महासभा डॉ. बीना बंसल वैश्य, माफता एनजीओ के निदेशक रजनी गुप्ता व डी. डॉल्फिन संस्था के निदेशक नितेश श्रीहरे ने होटल एक्स लखनऊ के सभागार में आयोजित समारोह में प्रदान किया।
इस अवसर पर डॉ मनीषी ने आयोजकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि इस अवार्ड के मिलने से उनके संगठन में एक नवीन स्फूर्ति और आशा का संचार हुआ है और अधिक ऊर्जा के साथ समाज की सेवा करने में गति आएगी। इसके साथ ही अन्य लोगों को अच्छा कार्य करने की प्रेरणा भी मिलेगी ताकि वह भी अवार्ड हासिल कर सकें। अवार्ड के मिलने पर संगठन के सचिव डॉक्टर गौरव कौशल, संरक्षक ओंकार मनीषी, मोहम्मद इरफान, अविका, नेहा मनीषी, उर्वशी श्रीवास्तव, कोच युवराज रस्तोगी, जितेंद्र वर्मा, अजय सिंह भंडारी, सहयोग संस्था के संरक्षक एड.शाहनवाज खान, प्रधान अनिल गुप्ता, शिवम वर्मा व ताइक्वांडो के छात्र-छात्राओं ने शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया।