..अब अकाउटेंट के अपहरण का आरोप
शाहजहांपुर में राज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एमडी मनोज यादव की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं। अब इसी कम्पनी के एक अकाउटेंट की पत्नी नीता धवन ने कोतवाली में दी तहरीर में पति पन्नालाल धवन के अपहरण कर अनहोनी का अंदेशा जताया है। आरोप एमडी के अलावा अन्य कर्मी सुदीश व अनुराग यादव पर है। बता दें पहले ही एक महिला कर्मी एमडी पर अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज करा चुकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।