रेल कर्मियों ने यात्रियों को बांटी कुंभ सम्बंधित पुस्तिका

शाहजहांपुर। मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद राजकुमार सिंह व प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंध मुरादाबाद आदित्य गुप्ता के निर्देशन पर कुंभ मेला जा रहे यात्रियों की जागरूकता एवं सुविधा को शाहजहांपुर रेल स्टेशन व ट्रेनों में निशुल्क निर्देशिका पुस्तिका बांट कर विशेष अभियान चलाया गया। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एसके ठाकुर, मुख्य टिकट निरीक्षक कृष्णकांत, नरेंद्र कुमार त्यागी, राजीव लोचन, शिल्पी सुनील मिश्रा द्वारा यात्रियों को कुंभ मेला में रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी के लिए पुस्तिका उपलब्ध कराई।
त्यागी ने बताया गया कि भीड़ भाड़ से बचे सुरक्षित यात्रा करें। बच्चो बुजुर्गों के पास अपने एड्रेस की कापी जरूर रखें। नशा आदि न करें। बिना टिकट यात्रा न करें। रेलवे नियमों का पालन करें। रेलवे द्वारा चलाई जा रही विशेष ट्रेनों एवं प्रयागराज क्षेत्र के सभी स्टेशनों पर उपलब्ध सुविधा व ट्रेनों की जानकारी भी यात्रियों की दी गई।