#महाकुंभ में आने वालों के लिए विशेष जानकारी…
#महाकुंभ मेला में #मौनी अमावस्या-बसंत पंचमी के अमृत स्नान को देखते हुए #प्रयागराज में आगामी #तीन फरवरी तक सभी तरह के पास अमान्य कर दिए गए हैं। अनुमान है कि मौनी अमावस्या पर #पांच करोड़ से अधिक श्रद्धालु आएंगे। कोई समस्या न खड़ी हो, इसके लिए व्यापक व्यवस्था की जा रही है। सीमावर्ती इलाके में #वाहन स्टैंड बनाए गए हैं। #लखनऊ की ओर से आने वाले वाहन #फाफामऊ में गंगा तट पर बनाए गए #स्टैंड पर खड़े होंगे। वहां से भारी भीड़ के कारण #पैदल ही चलना होगा। भीड़ ही इतनी है कि पैदल ही चींटी चाल चलनी पड़ रही है। वैसे सरकारी सेवा की #बसें लगी थीं, लेकिन भारी भीड़ के कारण चलने में दिक्कत आ रही है। मेला नगरी में ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित किया गया है। #मीडिया कर्मियों को भी कहा गया है कि वह अपने वाहन निकटतम स्टैंड पर खड़े करके #कवरेज़ करें। पुलिस ने ‘रूट डायवर्जन’ किया है। #रेलवे स्टेशन पर भीड़ के दबाव को देखते हुए #जीआरपी-आरपीएफ अलर्ट मोड़ पर है। #टुकड़ियों में श्रद्धालुओं को निकालने का प्रबंध किया गया है। श्रद्धालुओं से कहा गया है कि आगे बढ़ने के लिए #जीपीआरएस का इस्तेमाल करें। भारी #सामान लेकर न आएं। दिन में गर्मी है। बस #रात को ही ठंड है। उस हिसाब से #कपडे रखें। घाट पर नंगे पैर ही जाएं, क्योंकि भीड़ में जूते-चप्पल ‘मिसप्लेस’ हो सकते हैं। भीड़ में जरूरी न हो तो #छोटे बच्चों को न लाएं… पानी की बोतल पास रखें। जगह जगह ‘वॉटर एटीएम’ लगे हैं.. एक रुपए का #सिक्का डालकर आरओ का पानी मिल जाएगा। सबसे पास स्टेशन #रामबाग है…जहां से संगम की दूरी दो किमी है। प्रयागराज जंक्शन से पांच किमी है। बस से आने पर 20 किमी चलना पड़ेगा…सो ध्यान रखें। कुंभ आएं तो मुख्य स्नान पर अशक्त व बुजुर्गों को न लेकर आएं…
#जन मन न्यूज