संगम तट पहुँचे अमित शाह, डुबकी लगाकर पोते के लिए मांगा आशीर्वाद

प्रयागराज महाकुंभ में वीवीआईपी का आगमन रोज़ाना ही हो रहा है। आज ग्रहमंत्री अमित शाह अपने परिवार के साथ आए। वीआईपी घाट स्टीमर से पहुँचे। संतों ने उनको स्नान कराया। पोते को संतों ने आशीर्वाद भी दिया। महामंडलेश्वर ने गुनगुनी धूप में उनके संग स्नान किया। अभिमंत्रित जलदान कराया। आरती कराई। भोजन हुआ। संत अवधेशानंद, बाबा रामदेव, मुख्यमंत्री, दोनों डिप्टी सीएम समेत कई वीआईपी मौजूद रहे। उनके सकुशल जाने तक अधिकारियों की धुकधुकी बनी रही। सगरा ताप बेचारे श्रद्धालुओं पर निकला। सिर पर झोला ऱखकर गंतव्य तक रेंगते रहे।