प्रयागराज महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है। संगम जाने वाले सभी मार्ग भीड़ से पट गए हैं। मौनी अमावस्या पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी बढ़ गई है कि पैदल चलने वाले भी रेंग रहे हैं। त्रिवेणी मार्ग, काली मार्ग के साथ शास्त्री ब्रिज, नाग वासुकी रोड, झूंसी रोड सभी मार्गों पर भयंकर भीड़ संगम की ओर बढ़ रही है। सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। और ज़्यादा भीड़ न आए इसके लिए कई ट्रेन रद्द की गई हैं। कुछ 30 जनवरी तो कुछ 3 फरवरी तक।
30 जनवरी को कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है। इनमें नई दिल्ली से गया जाने वाली 12398 महाबोधि एक्सप्रेस, दिल्ली से कामाख्या जाने वाली 15657 ब्रह्मपुत्र मेल, बिहार के जोगबनी से आनंद विहार टर्मिनल आने वाली 12487 सीमांचल एक्सप्रेस, नई दिल्ली से पुरी जाने वाली 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, दिल्ली के आनंद विहार से भागलपुर जाने वाली 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस, पश्चिम बंगाल के हावड़ा से राजस्थान के बीकानेर जाने वाली 22307 हावड़ा बीकानेर एक्सप्रेस, झारखंड के मधुपुर से आनंद विहार आने वाली बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर एक्सप्रेस और पश्चिम बंगाल के आसनसोल से गुजरात के भावनगर जाने वाली 12965 पारसनाथ एक्सप्रेस शामिल हैं। हावड़ा से धनबाद, गया, मुगलसराय, इलाहाबाद होते हुए हरियाणा के कालका जाने वाली 12311 कालका मेल आगामी 31 जनवरी को नहीं चलेगी। इसे कैंसिल कर दी गई है।
इसके एक दिन बाद यानी एक फरवरी को कामाख्या से आनंद विहार आने वाली 12505 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस और अलीपुर दुआर से दिल्ली आने वाली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस नहीं चलेगी। दो फरवरी 2025 यानी रविवार को प्रयागराज होकर गुजरने वाली तीन ट्रेनें कैंसिल हैं। इनमें गया से नई दिल्ली आने वाली 12397 महाबोधि एक्सप्रेस, भागलपुर से आनंद विहार आने वाली 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस और आनंद विहार टर्मिनल से रीवा जाने वाली 12428 रीवा एक्सप्रेस शामिल हैं। चार फरवरी को रेलवे ने प्रयागराज होकर गुजरने वाली 5 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इनमें दिल्ली से कामाख्या जाने वाली 15657 ब्रह्मपुत्र मेल, नई दिल्ली से पुरी जाने वाली 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, नई दिल्ली से गया जाने वाली 12398 महाबोधि एक्सप्रेस, नई दिल्ली से भागलपुर जाने वाली 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस और हावड़ा से जोधपुर जाने वाली 12307 हावड़ा-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं।
#मीडिया संकलन