शाहजहांपुर में सूदखोरों से तंग आकर व्यक्ति फांसी पर झूला


#यूपी के शाहजहांपुर में सूदखोरों की दहशत से एक व्यक्ति ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला वजीरगंज के रहने वाले 52 साल के विनोद ने सूदखोरों से ब्याज पर रुपये लिए थे।शनिवार सुबह सूदखोरों ने विनोद के घर के बाहर हंगामा किया था, आरोप है कि आरोपियों ने गोली मारकर हत्या करने की धमकी भी दी थी। गोली मारने की धमकी के डर से पीड़ित विनोद ने आत्महत्या कर ली। आरोपी सूदखोर नगर निगम में सफाई नायक है।पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

#वजीरगंज मोहल्ले के रहने वाले विनोद दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करते थे।दो महीने पहले विनोद शाहजहांपुर आए थे।उन्होंने जरूरत पड़ने पर कच्चा कटरा के रहने वाले सफाई कर्मी से ब्याज पर रुपये लिए थे।सफाईकर्मी सूदखोरी का भी काम करता है।शनिवार को सूदखोर अपने साथी के साथ विनोद से रुपये मांगने पहुंचा।जहां सूदखोर और विनोद के बीच विवाद हो गया।इस बीच विनोद ने धारदार हथियार से सूदखोर के उपर हमला कर दिया था। उसके बाद विनोद के ही परिजन सूदखोर को अस्पताल लेकर गए थे।आरोप है कि सूदखोर और उसके साथी ने विनोद को गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी थी। जिससे विनोद बहुत घबरा गया था जिसके बाद घर के अंदर पहुंचकर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।कुछ देर बाद जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया।पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।परिवार ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

#सीओ सिटी पंकज पंत ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।तहरीर मिलने के बाद उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।