शाहजहांपुर। नरमू नेता नरेंद्र कुमार त्यागी ने अपने पूज्य बाबाजी स्वर्गीय होराम सिंह त्यागी पूर्व प्रधान की स्मृति में अपने पैतृक गांव कौराल में प्रवेश द्वार का निर्माण परिजनों के सहयोग से कराया। मुख्य अतिथि सुरेश कुमार खन्ना मंत्री वित्त व संसदीय कार्य उत्तरप्रदेश सरकार ने पहुंच कर अपने कर कमलों से उद्घाटन कर अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा हमारे पूर्वजों द्वारा दिए आशीर्वाद व मार्गदर्शन से हमेशा समाज आगे बढ़ता है। हमारे आज की खुशहाली के पीछे उन बुजुर्गों की बहुत बड़ी त्याग व बलिदान की कहानी है। पीढ़ियों को आगे बढ़ाने उनमें सकारात्मक विचार भरने उनको सामाजिक रूप से समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनाने में हमारे पूर्वजों का बहुत योगदान होता है। उन्होंने कहा कि मुझे कहने में खुशी हो रही है कि नरेंद्र त्यागी द्वारा अपने माता पिता के नाम पर कई स्कूलों की स्थापना की है। ऐसे कुल दीपक के साथ हमेशा बुजुर्गो का आशीर्वाद रहता है।
विशिष्ट अतिथि एमएलसी डॉ जयपाल व्यस्त, डॉ मधुबाला त्यागी ने भी त्यागी के किए गए कार्यों की प्रशंसा की। ग्रामवासियों ने नरेंद्र त्यागी के साथ मुख्य अतिथि को चांदी का मुकुट पहनाकर व फूल मालाए पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर दिग्विजय त्यागी, अर्जुन त्यागी, आदित्य त्यागी, वीरेश त्यागी, सुरेश त्यागी, सुमंत त्यागी, प्रधान विवेक त्यागी, प्रणव त्यागी, अरुण त्यागी, बंटी त्यागी, योगेंद्र त्यागी, पंकज त्यागी, जमना, कार्तिक त्यागी, अमित त्यागी, प्रणव त्यागी, सौरभ त्यागी, मिथुन, दीपक यादव, तेजपाल, अमित सिसोना आदि मौजूद रहे.