-24 घण्टे के अन्दर पुलिस मुठभेड में किया गिरफ्तार
शाहजहांपुर। ट्यूशन जाते वक्त नाबालिग छात्रा को पकड़कर निर्जन स्थान पर ले जाकर गैंगरेप करने वाले तीन आरोपित में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में उनका हाफ एनकाउंटर हुआ। एक सिपाही घायल हुआ है।
बताते चलें कि रोजा थाना इलाके में एक छात्रा ट्यूशन पढ़ने जा रही थी। उसकी साइकिल को तीन युवकों ने रोक लिया। तीनों ने दरिन्दगी करने के बाद उसका वीडियो भी बनाया। उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। यह घटना 29 जनवरी की बताई जा रही है।
इस घटना की ख़बर घरवालों को लगी तो तीन फरवरी को मुकदमा दर्ज कराया गया। इसमें तसब्बर पुत्र असलम निवासी ग्राम पडरा थाना रोजा, लंकुश पुत्र शौकीन निवासी ग्राम पडरा और कुंवरपाल पुत्र छेदालाल निवासी ग्राम फकरगंज थाना रोजा को नामजद किया गया। रोजा पुलिस ने टीम बनाकर तलाश शुरू की तो रात्रि में समय लगभग 12.15 बजे सीतापुर -लखीमपुर हाईवे वाली नहर के पास मुठभेड़ हो गई। इसमें तसब्बर गोली लगने से घायल हुआ। लंकुश के पैर फैक्चर हुआ। एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हुआ। दोनों अभियुक्तों को व घायल सिपाही को जिला अस्पताल भेजा गया। है। कुंवरपाल की तलाश चल रही है।
#जन मन न्यूज़