श्रीमद्भागवत से पहले निकाली कलश यात्रा


शाहजहांपुर। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा का आयोजन पांच फरवरी से 11 फरवरी चलेगा। दोपहर 2:00 से 5:00 तक कथाव्यास आचार्य डॉक्टर निर्मल द्विवेदी (श्रीधाम वृंदावन) द्वारा रामचरण लाल धर्मशाला खिरनी बाग में कथा श्रवण कराई जाएगी।
इस कार्यक्रम के निमित्त आज दोपहर 12:00 बजे खिरनीबाग धर्मशाला से महिलाएं एवं भक्तजन कलश लेकर ढोल नगाड़ों के साथ खन्नौत नदी पर पहुंचे। जहां पर श्रीधाम वृंदावन से आए आचार्य मयंक शर्मा ने विधि विधान से पूजन कराया। कथा प्रांगण में आमंत्रित देवी देवताओं एवं वेदियों का पूजन करने के उपरांत कथा व्यास डॉ निर्मल द्विवेदी ने भक्त जनों को भगवान कृष्ण की कथा का वर्णन किया।
आयोजन में विश्व मोहन बाजपेई, सीमा बाजपेई, हरिशरण बाजपेई, सीमा बाजपेई, नीरज बाजपेई, शेफाली बाजपेई, सतीश वर्मा, अखिलेश सिंह, अभिषेक मिश्रित तीर्थ एवं सिद्धिमा बाजपेई, वंदना मिश्रा का सहयोग रहा।