बरखेडा (पीलीभीत) बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल बरखेडा में स्थित श्री राम मंदिर के प्रांगण में चल रहे स्थापत्य वास्तु ज्ञान, यज्ञ कथा एवं सत्संग समारोह में आचार्य सुशील बलूनी ने आज कार्यक्रम का समापन किया। पूजन एवं हवन के उपरांत भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर बजाज ग्रुप के प्रबंध निदेशक अजय शर्मा ने कहा कि वास्तु शास्त्र जीवन में समृद्धि लाता है। कई बार लोग वास्तु नियमों का उल्लंघन कर अपने जीवन में परेशानियां पैदा कर लेते हैं। वास्तु ज्ञान यज्ञ कथा एवं सत्संग में श्रोताओं को संबोधित करते हुए अचार्य सुशील बलूनी ने कहा कि मनु, ध्रुव,राजा अंग, महराज पृथु, दुराचारी राजकुमार बेन तथा महाराज पृथु की कथाएं विस्तार पूर्वक सुनाई।
श्री बलूनी ने कहा भारत में जन्मी वास्तु विद्या को आज समाज ने भुला दिया है यह विद्या मनुष्य के जीवन में सुख समृद्धि शांति यश एवं कीर्ति प्रदान करती है, यदि जन सामान्य को सुखी रहना है, तो हमें वास्तविक विज्ञान के नियम सिद्धांतों का बारीकी से अध्ययन कर आत्मसात करना होगा । वास्तु ज्ञान के ऊपर चल रहे सात दिवसीय कार्य क्रम में भाग लेने वाले बजाज पब्लिक स्कूल व कालोनी के बच्चों द्वारा लगातार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये, उन सभी बच्चों को एमडी अजय शर्मा व आचार्य सुशील बलूनी जी द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अचार्य सुशील बलूनी व प्रबंध निदेशक अजय शर्मा द्वारा इस आयोजन में उपस्थित सभी श्रोतागणों का आभार प्रकट किया गया।