शाहजहांपुर। कंपोजिट विद्यालय अकर्रा रसूलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहजहांपुर श्रीमती दिव्या गुप्ता एवं खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय सुरेंद्र कुमार मौर्या के मार्गदर्शन में विद्यालय के बच्चों ने प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम देखा। आपस में उन बिंदुओं पर चर्चा की, जिन बिंदुओं पर तमाम बच्चे प्रधानमंत्री को सुनते हुए आपस में जिज्ञासा व्यक्त कर रहे थे।बच्चों ने कार्यक्रम के बाद बीएसए तथा उपस्थित अन्य लोगों से अपने करियर एवं पढ़ाई के बारे में जिज्ञासाएं व्यक्त कीं। अच्छी पढ़ाई एवं अच्छे परीक्षा फल हेतु कार्य योजना बनाने के लिए टिप्स प्राप्त किये। इसके साथ ही कक्षा 6,7 एवं 8 के बच्चों को टीवी/ लैपटॉप के माध्यम से लाइव स्ट्रीमिंग प्रोग्राम सभी बच्चों को दिखाया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में एडीओ पंचायत अरविंद शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक प्रेम पाल गंगवार, विकास विभाग से अनूप शुक्ला, मुदित सेठ, श्रुति शर्मा एवं अन्य अध्यापक सहयोग में उपस्थित रहे।