पत्नी फोन पर बात करती थी..इसलिए


शाहजहांपुर/ पत्नी का चाल चलन ठीक न होने का शक था….इसलिए, शराब पी। तीन बच्चे सो गए। पत्नी से पूछताछ की..गुस्सा आया तो बाल पकड़कर सिर आलमारी से मारा। कोने से सिर दे मारा। मन नहीं भरा तो फिर सिर दीवार से मारा। फिर रजाई से ढककर उसे वहीं अधमरा छोड़ दिया। बच्चों को मां के पास ऱखकर भागने की फ़िराक में था। उतनी की मौत होने के बाद सदर बाजार पुलिस ने पकड़ लिया। अफरोज पुत्र अमर अली शाह को पुलिस ने पत्नी साजिदा की हत्या के आरोप में जेल भेज दिया है।
#जन मन न्यूज़