शाहजहांपुर। संकट मोचन हनुमान मंदिर खिरनी बाग धर्मशाला पर पिछले सात दिनों से चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का समापन बुधवार को हो गया। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। हलवा पूड़ी से प्रसादी बनाते हुए भगवान को भोग लगाकर भक्तों में वितरण किया गया। आचार्य श्रीधाम वृंदावन के मयंक शर्मा के सानिध्य में भक्तों ने मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ में मानव कल्याण की कामना के लिए आहुति दी।कन्याओं को प्रसाद वितरण किया गया। कथा व्यास डॉ निर्मल द्विवेदी ने सभी को आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर विधायक ददरौल अरविंद सिंह, नगर निगम शाहजहांपुर की मेयर अर्चना वर्मा, विश्व मोहन बाजपेई, सीमा बाजपेई, हरि शरण बाजपेई, नीरज बाजपेई, शेफाली बाजपेई, अभिषेक बाजपेई, मुनेश्वर सिंह ब्लाक प्रमुख सिधौली, आस्था, नैमिष मिश्रित, सिद्धिमां तीर्थ, ठाकुर अखिलेश सिंह ने पूजन कराकर कन्याओं को भोजन करा कर भंडारे का प्रसाद वितरण कराया।