शाहजहांपुर। मीरानपुर कटरा के कटैया गांव में टेंपू खड़ा करने के विवाद को लेकर भतीजे ने शुक्रवार रात में घर में घुसकर चाची की गला दबाकर हत्या कर दी।
कटरा थाना क्षेत्र के गांव कटैया निवासी राजू कश्यप देहरादून में राजमिस्त्री का काम करता है। उसकी पत्नी 35 वर्षीय ज्योति कश्यप तीन बच्चों को लेकर यहां रहती थी। पड़ोस में उसका भतीजा रिंकू कश्यप रहता है। शुक्रवार की शाम घर के दरवाजे पर टेंपू खड़ा करने को लेकर विवाद हो गया। उसने रात 1:30 बजे घर में घुसकर चाची की गला दबाकर हत्या कर दी और भाग। सीओ तिलहर ने मौका मुआयना किया ।