शाहजहांपुर की जलालाबाद पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फेक वीडियो के मामले में गुनारा निवासी मलिक पुत्र तालिब को गिरफ्तार किया है। मलिक ने बताया वह कम पढ़ा लिखा है। यूट्यूब पर एक वीडियो को कट पेस्ट कर ओवर लिपिंग कर फेसबुक पर पोस्ट कर दी…ये पता नहीं था मामला इतना गम्भीर हो जाएगा…गौर करने की बात ये है कि पढ़े लिखे कम हैं, लेकिन तकनीक में माहिर हैं।
#जन मन न्यूज़