ट्रैफिक कंट्रोल करने को उतरे ‘चित्रगुप्त’


सीडीओ ने फीता काटकर किया यातायात कैंप का उद्घाटन

शाहजहांपुर। महानगर के खिरनीबाग चौराहे पर सहयोग संस्था द्वारा यातायात जागरूकता को लेकर कैंप लगाया गया , जिसमें जेपी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पब्लिक को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की एवं यमराज बनकर बिना हेलमेट वाले लोगों को पकड़ा। चित्रगुप्त के पास लाकर उनका रजिस्टर दिखवाया और फिर हेलमेट भी पहनाया ।
मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर अपराजिता सिंह के साथ अतिथि के रूप में भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता , निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप, समाजसेवी विनय अग्रवाल , यातायात क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह ,यातायात प्रभारी विनय कुमार पांडे मौजूद रहे।सभी ने यातायात के नियमों को पालन करने की अपील की । यातायात के नियमों को पालन करने की शपथ ली। इसी के साथ बच्चों को मैडल पहनाकर सर्टिफिकेट भी दिए ।
कार्यक्रम में सहयोग संस्था के संरक्षक शाहनवाज़ खां एडवोकेट ,अनिल गुप्ता प्रधान, नेहा यादव सक्सेना ,निखिल महेंद्रू, महेंद्र दुबे ,कार्यकम प्रभारी डॉ पुनीत मनीषी, विकास सक्सेना,ने कार्यकम में आए अतिथियों का स्वागत किया। यातयात नियमों के बारे में जानता को जागरूक किया।
इस अवसर पर शिवम वर्मा, सरदार हरजीत सिंह ,तराना जमाल,रजनी गुप्ता, स्तुति गुप्ता ,शालू यादव ,विक्रांत सक्सेना, मोहम्मद नाजिम खां, डॉक्टर सैय्यद अनवर , जे पी पब्लिक स्कूल भटपुरा की प्रिंसिपल हिना खान , व निदा नाज, लक्ष्मी गुप्ता ,मंजू , संध्या पांडे आदि सभी इस्लामिया इंटर कालेज शिक्षक हशमत अली रफ़फ़न अली मोहम्मद रशीद खां आदि उपस्थित रहे।