#महाकुंभ में स्नान करने #आगरा से आए दम्पति के साथ अनहोनी हो गई। दरसअल हुआ यूं कि सोमवर को सीमा पति रामनरेश के साथ स्नान करने #संगम आईं। वैसे तो थाना #सैंया के गांव अईला से श्रद्धालुओं की #बस आई थी, लेकिन पति-पत्नी ने अलग स्नान करने का मन बनाया। जहां बस खड़ी थी। वहां से दोनों चले। रास्ते मे एक #बाइक वाले को छह सौ रुपया किराया देकर संगम आए। यहां स्नान करने दोनों साथ कैसे जाते, सामान देखने का सवाल था। इसलिए सीमा ने पति से कहा…आप पहले डुबकी लगा आओ। वह उनका मोबाइल, कपड़े लेकर एक जगह खड़ी हो गई। जब एक घण्टा गुजर गया तो सीमा को चिंता हुई। लोगों से पूछा। घबराहट में रोने लगी। लोगों ने दिलासा दी। हुलिया पूछा, तो एक नए बताया कि कुछ देर पहले एक #एम्बुलेंस आई थी उसमें एक व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया है। वह पूछते हुए #अस्पताल गई, तो वहां पति का शव देख गश खा कर गिर गई। साथ आए लोगों ने उसको संभाला। बताया जाता है रामनरेश को स्नान करते वक़्त #हार्टअटैक आया, जिससे उसकी मौत हो गई। सीमा के दो #बेटे व दो #बेटियां हैं। पति #पेठा बेचने का काम करते थे। गांव से बस में साठ लोग आए थे। सभी गमगीन हैं।
#जन मन न्यूज़