संगम पर फिर भीड़, वीआईपी को छूट


#महाकुंभ में फ़िर बढ़ी भीड़। 75 लाख लोगों ने डुबकी लगाई। जाम की स्थिति फिर बनी। वीआईपी को अरैल घाट तक जाने दिया जा रहा है। प्रयागराज के नम्बर वाली गाड़ी UP70 प्रवेश पा रही है। अन्य प्रदेश व जिलों की गाड़ियों के साथ भी यही हाल है। कांग्रेस के अजय राय और पूर्व मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी सीमा नकवी ने डुबकी लगाई।