कमरे में बुलाकर कपड़े उतरवाए, वीडियो बनाई , 40 हजार ऐंठे
शाहजहांपुर की पुवायां पुलिस ने एक दंपति को गिरफ्तार किया है। उन पर झूठे बलात्कार का मुकदमा लिखाने का भय दिखाकर रंगदारी वसूलने का आरोप लगा है। उनके पास से 40 हजार रुपये नकद के साथ सेक्सवर्धक दवाई भी बरामद की गई हैं।
थाना पुवायाँ पुलिस के अनुसार, 18 फरवरी को बंडा के गांव भावी निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि गांव बनसई निवासी सुखदेव सिंह पुत्र तारासिंह व उसकी पत्नी रमनदीप कौर तथा हिम्मतपुर के गुरविन्दर सिंह पुत्र हरजीत सिंह ने उसकी पुत्री का जन्म प्रमाणपत्र बनवाने का झांसा देकर उसको कमरे में बुलाया। आरोप है कि उसके कपडे उतरवाकर वीडियो बना लिया। फिऱ बलात्कार का झूठा केस लगा देने का भय दिखाकर उससे से 20 हजार कैश तथा फोन पे से 20 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए।
एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस टीम ने जेवा बाईपास पुल के दुसरी तरफ से सुखदेव सिंह व रमनदीप को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 40 हजार रुपये, 9आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड, एचडीएफसी बैंक का एक ब्लैंक चैक, 7 एटीएम/डेबिट/क्रेडिट कार्ड, सेक्सवर्धक दवाइयां, दो कंडोम, दो मोबाइल बरामद किए। गुरविन्दर सिंह की तलाश जारी है।
#जन मन न्यूज़ 27