राज्यसभा सदस्य के आवास पर राज्यपाल का स्वागत

शाहजहांपुर। राज्यसभा सदस्य मिथलेश कुमार के आवास पर भतीजी पारुल कठेरिया के विवाह समारोह में अपना आशीर्वाद देने झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार परिवार सहित आए। यहां यहां भाजपा के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर एमएलसी डॉ सुधीर गुप्ता, विधायक अरविंद सिंह, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन डीपीएस राठौर, ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री राकेश मिश्रा अनावा, पूर्व विधायक शकुंतला देवी, जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, महापौर अर्चना वर्मा , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव, अजय प्रताप सिंह यादव, चेयरमैन पुवायां संजय गुप्ता समेत पार्टी पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।