महाकुंभ में सुखोई का भी “संगम”


#महाकुंभ के अंतिम दिन गंगा के तट पर अद्भुत नज़ारा था। एक तरफ़ अगाध श्रद्धा का चर्मोत्कर्ष था। साधु-संतों और श्रद्धालुओं की आस्था की दिव्यता थी। वहीं वायुसेना ने अपने जंगी जहाज़ (सुखोई) के माध्यम से शौर्य और पराक्रम को दर्शाया। भारतीय वायुसेना के इस रोमांचकारी एयर शो के साथ ही दिव्य, भव्य, डिजिटल महाकुंभ का समापन हुआ। यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए और भी अविस्मरणीय बन गया।
#जन मन न्यूज़