महिलाओं से मारपीट लूट करने वाले दो किशोर समेत तीन गिरफ्तार


#शाहजहांपुर की रोजा पुलिस ने लूटपाट के मामले में दो नाबालिग समेत तीन आरोपित को गिरफ़्तार किया है। लोक बिहार कालोनी रेती निवासी शोभित श्रीवास्तव ने प्रथम श्रीवास्तव, निवासी सराय काइयां के खिलाफ पत्नी व बहन के साथ मारपीट, लूटपाट व धमकी देने की fir कराई थी। इस मामले में तीन लोगों को पकड़ा गया है।