#यूपी के शाहजहांपुर में एक सिरफिरे युवक ने ट्यूशन से लौट रही इंटर की छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया। हमले से छात्रा लहूलुहान हो गई। जिसे पुलिस ने तुरंत इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला मक्कू बजरिया में ट्यूशन से लौट रही इंटर की छात्रा को सागर बाजपेई नाम के युवक ने रास्ते में रोक लिया और उससे शादी करने का दबाव बनाने लगा। जब छात्रा ने शादी से इनकार कर दिया तो सिरफिरे युवक ने उस पर हमला कर दिया। कई बार किए । छात्रा के हाथ और गले में चाकू लगे हैं। पुलिस ने बताया कि छात्रा को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है और आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है।