घटियाघाट का पांचाल पुल एक माह को बंद


फरुखाबाद में शाहजहांपुर से जोड़ता पांचाल पुल बड़े वाहनों के लिए एक माह तक बंद रहेगा। इस बीच मरम्मत का काम चलेगा। कार व छोटे वाहन निकलते रहेंगे। बस, घटियाघाट तक जाएगी। बड़े वाहनों को शमशाबाद-मिर्जापुर होकर निकाला जाएगा।