यूपी के हरदोई रेल मार्ग पर दून एक्सप्रेस गाड़ी को पलटने की साज़िश रची गई। चालक की जागरूकता से हादसा टल गया। बताया जाता है कि पिहानी चुंगी रेलवे क्रोसिंग के रेल लाइन पर किसी ने बोल्ट-पत्थर रख दिए। ट्रेन उस से गुजरी तो झटका लगा। चालक को अहसास हुआ तो इमरजेंसी ब्रेक लगा गाड़ी रोक दी। ये धीमी रफ़्तार थी। वरना ट्रेन पलट भी सकती थी। मौके से दो किशोर पकड़े गए हैं। इनसे पूछताछ चल रही है।
#जन मन न्यूज़