एडीजी बरेली जोन ने लाट साब के रूट को देखा..अब ड्रोन की निगरानी


#एडीजी अधिकारियों संग होली/रमज़ान की सुरक्षा देखने निकले
#कड़ी सुरक्षा में निकलेगा बड़े लाट साहब का जुलूस, कोई कोताही नहीं

शाहजहांपुर। एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा रविवार शाम महानगर के दौरे पर थे। उन्होंने अधिकारियों के संग बड़े लाट साहब के जुलूस की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने उस जगह को भी देखा जहां से जुलूस निकलकर पूरे क्षेत्र में घूमता है। एडीजी इस जिले के लिए अपरिचित नहीं हैं। वह यहां कप्तान रह चुके हैं। यहां की भौगोलिक स्थिति से परिचित हैं। जुलूस कैसे निकाला जाता है, उनको भली भांति पता है, क्योंकि प्रशासनिक व्यवस्था के लिए भ्रमण जरूरी है। इसलिए वह आज शाम महानगर की सड़कों पर अधिकारियों संग पैदल निकले।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश एस सहित अन्य अधिकारियों के साथ उन्होंने कोतवाली से पटी गली होते हुए जनता इंटर कॉलेज तथा जनता इंटर कॉलेज से चारखम्बा तक पैदल मार्च कर व्यवस्थाओं को देखा। आयोजन स्थल सुरेंद्र सिंह सेठ के आवास तक व्यवस्थाओं को देखा। इसके उपरांत पुलिस लाइन सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। एडीजी ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों से अब तक की गई तैयारीयों के संबंध में जानकारों ली। होली को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत सभी आवश्यक कार्य समय से पूर्ण कर लिए जाएं। छोटे एवं बड़े लाट साहब के जुलूस मार्ग का निरीक्षण कर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाए। जुलूस के दौरान ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाए तथा संपूर्ण जुलूस की वीडियोग्राफी अवश्य कराई जाए।
#जन मन न्यूज़