अरे…ये बाबा तो गंजेड़ी निकला

#महाकुंभ में वायरल हर #IITबाबा उर्फ़ अभय सिंह तो पक्के गंजेड़ी हैं। पहले लोग समझते थे। अब प्रूफ हो गया है। उनको #जयपुर के एक होटल से #गांजे के साथ पकड़ा गया। #अभय सिंह ने एक #वीडियो बनाया था जिसमें बोला वह “आत्महत्या” करने जा रहा है। ये देख पुलिस सक्रिय हुई। बाबा की #लोकेशन #जयपुर होटल की मिली। पुलिस ने बात की, तो बताया कि गांजा पीकर ये कह दिया..ये सुन #पुलिस दंग रह गई। बाबा ने गांजा भी दिखाया, तो पुलिस ने #NDPS एक्ट में केस दर्ज़ कर लिया, चूंकि गांजा कम था, तो #वार्निग देकर छोड़ दिया…वाह रे बाबा। अभी बाबा एक चैनल पर हुई #डिबेट में कुटते कुटते बच गए।
#जन मन न्यूज़