#सड़क निर्माण के लिए मंदिर का हिस्सा हो सकता है क्षतिग्रस्त
#जागरूक नागरिकों ने नगर आयुक्त से मिलकर जताया विरोध
#शाहजहांपुर इस समय तेजी से मालगोदाम सडक का कार्य प्रगति पर है। इसी निर्माणाधीन सडक किनारे संकटमोचन हनुमान मन्दिर मोहन गंज में स्थापित है।यहां निर्माणाधीन सडक के किनारे बने संकट मोचन हनुमान मन्दिर पर दो मीटर अंदर तक निशान लगा दिए हैं। इस 2 मीटर के हिस्सें में भगवान शिव की मूर्ति शिवंलिंग एवं भगवान शनिदेव का स्थान है।
लोगों का कहना है कि यदि यह भाग तोडा जाता है, तो मन्दिर की मूर्तिया प्रभावित होगी, जो प्राण प्रतिष्ठित है, संकट मोचन हनुमान मन्दिर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है। प्रतिदिन सैकडों श्रद्धालु भक्त पूजा के लिए आते हैं।
नागरिकों ने कहा कि मोहनगंज का स्थलीय निरीक्षण अपने स्तर से करते हुए मन्दिर को बचाया जाए। आयुक्त से मिलने वालों में नीरज वाजपेयी, ठाकुर अखिलेश सिंह, पंडित वेणुगोपाल त्रिपाठी, उज्जवल शुक्ला, नन्ही देवी मौजूद रहीं।
#जन मन न्यूज़