ये हैरतअंगेज घटना #ओडिशा के जगतसिंहपुर की है। 21 वर्ष का सूरजकांत सेठी ऑनलाइन गेम का लती है। मंगलवार को पिता प्रशांत सेठी व मां कनकलता ने रोज़ाना की भांति सुबह-सुबह बेटे को मोबाइल पर गेम खेलते देखा तो टोका। बताया जाता है इस बात से वह इतना चिढ़ गया कि दोनों की पत्थर से कूच कर निर्मम हत्या कर दी। वो यहीं नहीं रुका अपनी 25 साल की बहन रोजलीन सेठी को भी मार दिया। हत्याकांड के बाद वह घर से भाग गया। जब पुलिस को सूचना मिली तो शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे। लोकेशन ट्रेस कर हत्यारोपी सूरज को पकड़ लिया। एसपी भवानीशंकर का कहना है कि सूरज मानसिक रोगी प्रतीत हो रहा है।
#जन मन न्यूज़