
#रिंग सेरेमनी चल रही थी..अचानक एक लड़की वहां आती है..कमरे में उस लड़की को पकड़कर ले जाती है, जिसकी कुड़माई होनी थी..अंदर से जब दोनों काफ़ी देर बाहर नहीं आते तो होने वाले दूल्हे राजा अंदर दाखिल होते हैं… तो उनको बताया जाता है कि दोनों में दैहिक संबंध हैं..कई साल से… प्रूफ़ भी पेश कर दिए जाते हैं!!.ये सुन लड़के का परिवार हतप्रभ ही जाता है, वहां से निकल जाता है…लड़की वाले मुँह नीचे लटकाए तमाशा देखते रहते हैं। आधुनिकता के दौर में ये भी हो रहा है…विषम नहीं सम का संगम हो रहा है…ये घटनाक्रम यूपी के अलीगढ़ का बताया जा रहा है…
#जन मन न्यूज़