आठ मार्च महिलाओं के लिए विशेष दिन है। शाहजहांपुर के रेती इलाके की महिलाओं ने शनिवार को इस दिन को और विशेष बना दिया। वजह बनी, शराब की दुकान…लाठी लेकर सड़क पर उतरी महिलाओं का कहना था कि सड़क पर देशी/विदेशी शराब की दुकान है…लोग शराब लेते हैं और इधर-उधर घरों के आगे खड़े होकर पीते हैं। जब चढ़ जाती है तो गाली बकते हैं। मना करो तो लड़ने पर आमादा हो जाते हैं। शाम के वक़्त लड़कियों का निकलना मुश्किल है। आए दिन झगड़े होते हैं। फायर किए जाते हैं। सड़क रोककर खड़ी आक्रोशित महिलाओं का कहना था कि यहां से इस गंदगी को हटाया जाए। अब बर्दाश्त के बाहर है। जाम देख, पुलिस आ गई। अधिकारी आए। बताया गया, होली निपट जाए.. फ़िर बंदोबस्त किया जाएगा।
#जन मन न्यूज़ 27