श्याम के दीवानों पर हुई पुष्प वर्षा


शाहजहांपुर। बाबा श्री श्याम की 20वीं निशान शोभायात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। श्याम मित्र मण्डल एवं श्री श्याम सेवा समिति के पदाधिकारियों ने पूजा अर्चना कर बनखंडी नाथ मंदिर से यात्रा का शुभारंभ किया।

यात्रा मालरखाना मोड़, कच्चा कटरा मोड, मंडी, चौक, केरुगज होते खाटू श्याम मन्दिर प्रताप एन्क्लेव पर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में भक्त बाबा श्याम के निशान लहराते हुए, फूलों की होली खेलते हुए एवं रस्ते भर इत्र की वर्षा करते चल रहे थे। स्थानीय भजन गायक विशाल राज, रवि अग्रवाल एवं पप्पू चौधरी द्वारा रास्ते भर बाबा श्याम के भजन सुनाते हुए भक्तों को श्याम भक्ति में सराबोर कर दिया। रास्ते भर श्याम दीवाने झूमते, नाचते गाते चल रहे थे। घरों से पुष्प वर्षा की गई। श्रृंगार के लिए फूल कोलकाता एवं दिल्ली से मंगाया गया। यात्रा में महिलाओं ने की भागीदारी अधिक रही।इस अवसर पर “मैं तो चला था अकेला कि मेला मेरे साथ हो गया, मेरे श्याम की बंशी बजती है खाटू मे भक्त बाबरे नाचते हैं यहाँ, आदि भजन गाये गये तो भक्त झूमने पर मजबूर हो गए। यात्रा प्रताप एन्क्लेव मन्दिर पहुंचने पर आरती के प्रसाद वितरण किया गया।

कार्यक्रम में गोविन्द राम अग्रवाल कुंज बिहारी उपरांत अग्रवाल, डा. गौरव कौशल ,डा. रवि मोहन, कैलाश नरायन अग्रवाल, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, हितेश, श्याम बिहारी शर्मा, राम पन्द्र सिंघल, सुरेश सिंघल, नरायन दास अग्रवाल मुकेश अग्रवाल, रवि गोयल, श्याम मोहन अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, चन्द्रशेखर खन्ना, उर्फ धीरू, महावीर अग्रवाल, रजत खन्ना, रवि अग्रवाल, जितेंन्द्र शर्मा, अमित अग्रवाल, अजय अग्रवाल, मीतू अग्रवाल, एकता अग्रवाल, निखिल गुप्ता, पप्पूचौधरी, कुलदीप, राधा रमण अग्रवाल, संजय अग्रवाल, आलोक गोयल, अंकित गुप्ता, प्रतीक अग्रवाल, रुपेश वोहरा, हेमा अग्रवाल, ज्योति, शिखा, श्वेता मनोज अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।
#जन मन न्यूज़
#जन मन 27