
चीज दिलाने का लालच दिया और बच्ची को ले गया…
शाहजहांपुर की कटरा पुलिस ने उस हैवान को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया। 48 साल के वहशी पुष्पपाल उर्फ हीरो पुत्र पूरनलाल निवासी ग्राम हुलास नगला को पुलिस ने बुधवार को पुल के नीचे साइड में पकड़ा। आरोपित ने पुलिस को बताया, अभी वह छुट्टी पर गांव आया था। डंपर चलाता है। दारू पार्टी हुईं। बाद में अपने पड़ोसी की छह साल की बच्ची बाहर खेलते समय चीज दिलाने के बहाने बहला फुसलाकर प्रेमपाल के मकान के आगे बने छप्पर में ले गया । वहाँ उसके साथ गलत काम किया। वह रो रही थी, तो घबरा गया। वहां से भाग गया। कहीं जाने की फिराक में था किपकड लिया गया। प्रभारी निरीक्षक जुगुल किशोर पाल ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।
#जन मन न्यूज़
#spshahjahanpur