दुर्गा मंदिर, गांधी पार्क से हट पाएगा अतिक्रमण?

….एक बार हटाया था co सिटी ही हट गई!!

शाहजहांपुर। जिलाधिकारी डीपी सिंह ने दुर्गा माता मंदिर एवं गांधी पुस्तकालय के आसपास का निरीक्षण किया। आसपास की सड़क को देखा। उद्यान की दशा को देख असंतोष जताया। उन्होंने बहुत जल्द सुन्दर कॉरिडोर और गेट का निर्माण कराने के लिए कहा। साथ ही समस्त प्रकार के अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इस मौके पर नगर आयुक्त डॉ विपिन कुमार मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट, स्थानीय पार्षद सीमा सारस्वत मौजूद रहीं।
बता दें एक बार इस इलाके से अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया गया था। सड़क किनारे दुकान लगाने वालों को एक साइड में पक्की दुकान दी भी गई। उस वक्त बहुत विरोध हुआ था। तेजतर्रार co सिटी रुचिता चौधरी को सत्ता का कोपभाजन बनना पड़ा था। कुछ दिनों के बाद अंदर से निकलकर दुकान फिर अपनी स्थिति में आ गईं। अब फ़िर पब्लिक पेन लेने वाले डीएम ने इसको हटाने के निर्देश दिए हैं…।।
#जन मन न्यूज़
DM Shahjahanpur
@highlight