शाहजहांपुर। मंगलवार को आयुध निर्माणी दिवस के अवसर पर ऑर्डनेंस आर्मी क्लोदिंग फैक्ट्री वर्कर्स यूनियन (इंटक/इंडफ़) ने आयोजन किया। पूरी आयुध वस्त्र निर्माणी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मिष्ठान वितरण कर आयुध निर्माणियों द्वारा अन्य देशों के के साथ जीते युद्ध में अपने शत प्रतिशत ऊर्जा के साथ किए गए उत्कृष्ट कार्यो के बारे में बताया गया।
समस्त कर्मचारियों ने यह शपथ ली है कि वह ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड के अंतर्गत सरकारी सेवाओं में आए हैं और हम जीवन पर्यंत अपनी सेवाएं ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में सेवा देने के लिए वचनबद्ध हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष मुकेश कुमार, महामंत्री वसीम अहमद ने की। जेसीएम सदस्य अमन सक्सेना ने कर्मचारियों को निगमीकरण के विरोध में एकजुट होकर लड़ने की अपील की। कार्यक्रम में अमित कुदेशिया, शबाब अहमद,अमित सक्सेना अजय कुमार, सत्येंद्र गौतम रफीक अहमद विमल कुमार, देवी शरण, नवीन भानु, इमरान रजा, अजय कश्यप अंकित,अभिषेक, मोहम्मद परवेज चंद्रपाल आदि साथी सम्मिलित रहे।
@highlight जन मन न्यूज़