सरकारी स्कूल का कलेवर बदलने वाली शिखा दीक्षित का सम्मान

वीआईपी समूह ने बच्चों को बांटे बैग और स्टेशनरी

शाहजहांपुर। वीआईपी ग्रुप हेल्पिंग हैंड्स द्वारा भावलखेड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय जमालपुर में शिक्षक संकुल मासिक बैठक के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय के बच्चों को बैग एवं स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई। अपने घर की बचत से विद्यालय को सुसज्जित ऑफिस प्रदान करने के लिए प्रधानाध्यापक अभिषेक दीक्षित की धर्मपत्नी शिखा दीक्षित को उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
संस्था अध्यक्ष दीपमाला रस्तोगी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की महिला सम्मान सर्वोपरि है। उन्होंने शपथ दिलाई कि कोई भी बालक अपनी बहन को या मातृशक्ति को अपशब्द नहीं कहेंगे और सदैव उनका सम्मान करेंगे। संरक्षक संजय अग्रवाल द्वारा सभी का परिचय कराया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता की मंशानुरूप संकुल बैठक को आकर्षक ढंग आयोजित किया गया, जिसमें गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन समेत समस्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए चर्चा की गई।
संकुल बैठक में एआरपी नित्येंद्र शर्मा की उपस्थिति में वरिष्ठ संकुल विश्राम सिंह, वारिस अली,अभिषेक दीक्षित,नवनीत प्रभाकर ,हिमांशु सहित सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों से सम्मानित शिक्षक/शिक्षिका संजय त्रिपाठी, विजयपाल ,विवेक गुप्ता,विनोद दीक्षित, लाल बहादुर दीक्षित, कविता सिसोदिया, चेतना वर्मा, शादाब अंजुम, पूनम यादव, सुलेखा शर्मा ,आरती, गुलशन जहां ,समेत वी आई पी ग्रुप क्रिएटर अभिनय गुप्ता, कोषाध्यक्ष ज्योति गुप्ता ,महासचिव सतीश सक्सेना ,अंशिका बाथम उपस्थित रहे। प्रियंका गोस्वामी ,स्वीटी वर्मा का विशेष योगदान रहा। संचालन मयंक भूषण पांडेय ने किया। अंत में वारिस अली एवं मयंक भूषण पांडे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया।