एसएस कॉलेज के पांच विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की जैम परीक्षा


शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के विज्ञान संकाय (गणित वर्ग) के पांच विद्यार्थियों ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (एम.एससी.) में प्रवेश हेतु कराई जाने वाली जैम परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। सभी विद्यार्थियों ने यह परीक्षा अपने प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण की है। इनमें से कसक गुप्ता एवं अनुभव कश्यप ने भौतिक विज्ञान में, शिवम जौहर एवं संदीप कुमार ने गणित विषय में तथा नित्यानंद पांडेय ने रसायन विज्ञान में यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनकी इस सफलता से महाविद्यालय गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसे विद्यार्थी शाहजहांपुर जनपद के अन्य विद्यार्थियों के लिए एक अभिप्रेरणा स्रोत हैं। कॉलेज के सचिव प्रो अवनीश मिश्र, प्राचार्य प्रो आर के आजाद, उपप्राचार्य प्रो अनुराग अग्रवाल, विज्ञान संकाय के सहसंकायाध्यक्ष डॉ आलोक सिंह, भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ शिशिर शुक्ला, हर्ष पाराशरी, राजनंदन सिंह राजपूत, सत्येंद्र कुमार सिंह आदि ने विद्यार्थियों की सफलता पर शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया।
#जन मन न्यूज़