#संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में हुआ मंचन
#उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय प्रादेशिक नाट्य उत्सव के समापन दिवस पर संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह, लखनऊ में गगनिका सांस्कृतिक समिति शाहजहांपुर ने साहित्यकार भुवनेश्वर प्रसाद के नाटक “भुवनेश्वर दर भुवनेश्वर” का मंचन किया गया।
साहित्यक और सामाजिक संघर्ष पर मीराकांत द्वारा लिखित नाटक का निर्देशन भारतेंदु नाट्य आदमी से प्रशिक्षित कप्तान सिंह” कर्णधार” ने किया। दर्शक शानदार अभिनय,दृश्य परिकल्पना, प्रकाश, संगीत, मंच सज्जा से बहुत प्रभावित हुए। नाटक में भुवनेश्वर के चरित्र को कप्तान कर्णधार तथा अभिनेता मोहम्मद फ़ज़िल खान , अभिनेत्री सलोचना कार्की , निर्देशक आज़म खान, सज्जाकार संजीव राठौर,राहगीर शशि भूषण जौहरी, चायवाला अनुराग शर्मा राठौर बने।
मंच परे संगीत अमित देव ,प्रकाश हैदर अली, देवाशीष मिश्रा , मंचसज्जा दुष्यंत श्रीवास्तव, वस्त्र विन्यास रीता जोहरी ,चित्राली मुखसज्जा सौम्या की रही। नाटक समापन सत्र में मुख्य अतिथि उप लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान निदेशक अतुल द्विवेदी रहे। मंच संचालन सुनील शुक्ला ने किया। अकादमी उपाध्यक्ष विवाह सिंह ने कप्तान कर्णधार को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। प्रादेशिक नाट्य उत्सव प्रभारी शैलजा कांत ने कलाकारों को पुष्प प्रदान कर सम्मानित किया।
“भुवनेश्वर दर भुवनेश्वर” ने संभागीय नाट्य समारोह बरेली में शानदार प्रस्तुति कर त्रिदिवसीय प्रादेशिक नाट्य उत्सव में चयनित किया गया। नाटक ने अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिताओं में कई बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, निर्देशक, सह अभिनेता सहित कई पुरस्कार प्राप्त किए हैं।
#जन मन न्यूज़
@highlight
Rangmanch Ki Dunia