शाहजहांपुर में अफगानी नाम बदलने की मुहिम शुरू

#नगर आयुक्त को दिया गया ज्ञापन, मोहल्लों के नाम बदले जाएं

पूर्व केंद्रीय गृहराज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के निर्देशन में एसएस कालेज के इतिहास विभाग के प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त डॉ विपिन मिश्रा से मुलाकात कर शहर के अफगानी मोहल्लों के नाम बदलने की मुहिम शुरू की।

कालेज के इतिहास विभागाध्यक्ष डा विकास खुराना ने नगर आयुक्त डॉ विपिन मिश्रा को ज्ञापन देकर बताया कि शाहजहांपुर शहर तीन सौ वर्ष पूर्व स्थापित हुआ था। इस शहर में अनेक मोहल्लों के नाम अफगानी हैं, जो वर्तमान समय में अपनी प्रासंगिकता खो चुके हैं।अतः इनके नाम मोहल्लों की उन विभूतियों के नाम किए जाना समीचीन है, जिन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा हेतु या तो बलिदान दिए हो अथवा अन्य किसी विद्या में जनपद का नाम चमकाया हो।

डा खुराना ने अनेक उदाहरण देते हुए नगर आयुक्त को बताया जैसे कि केरूगंज का नामकरण एक अंग्रेज शराब व्यवसाई के नाम पर है। उस क्षेत्र में विश्व को एकाकी की विधा देने वाले भुवनेश्वर का जन्म हुआ था। इसी प्रकार अजीजगंज का नामकरण स्वामी शुकदेवानंद जी महाराज की स्मृति में उनके नाम पर किया जा सकता है। इसी प्रकार बीबीजई, बाडूजई, एमनजई, हुंडालखेल जैसे नामों से शहर की छवि मध्ययुगीन बनती है। शहर से निकले अनेक राष्ट्रीय कवियों,कलाकारों,शहीदों खिलाड़ियों के नाम पर उनके नामकरण शहर की छवि को बदल सकते है। नगर आयुक्त ने इस पूरे प्रत्यावेदन को गंभीरता से पढ़कर निगम की बैठक में प्रस्ताव प्रस्तुत करने की बात कही।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल वरिष्ठ पत्रकार सुयश सिन्हा ने नगर आयुक्त को बताया कि उक्त प्रस्ताव को शीघ्र अति शीघ्र प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में डाला गया है। इस पर नगर आयुक्त ने अपनी ओर से त्वरित प्रस्ताव पास करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर राजनीतिशास्त्र विभाग के डा आदित्य सिंह मुमुक्षु आश्रम के कार्यकारी अधिकारी रवि बाजपेई, समाजसेवी सरदार राजू बग्गा, डा रामशंकर पांडे, डा धर्मवीर सिंह, डा पवन गंगवार, डा बरखा सक्सेना, डा व्याख्या सक्सेना उपस्थित रहे।
#जन मन न्यूज़