बंदियों को ले जा रही गाड़ी पलटी

शाहजहांपुर में हादसा। बंदियों को ले जा रही जेल की गाड़ी पलट गई। बताया जाता है कि पिकप से टक्कर के बाद ये हादसा हुआ।

मुरादाबाद से हरदोई जा रहे थी कारागार की गाड़ी। दो बंदी व चालक के घायल होने की ख़बर है।थाना तिलहर क्षेत्र के नगरिया मोड़ पर हुआ था ये हादसा।