मस्जिदों के ढकने पर डीजीपी को निर्देश

मस्जिदों को ढकने के मामले में यूपी के डीजीपी को कार्रवाई करने को कहा गया है। राज्य मानवाधिकार आयोग चार हफ्ते का दिया समय। संभल, अलीगढ़ व शाहजहांपुर में होली पर ढकी गईं थीं मस्जिदें। आयोग ने कहा, धार्मिक कट्टरता की शुरुआत।