शाहजहांपुर। व्यापार मंडल (मिश्रा) के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ की अध्यक्षता में बैठक कैंप कार्यालय पर आयोजित की गई, जिसमें कल लखनऊ के अटल सभागार में होने वाले व्यापारी महाकुंभ में जाने की रूपरेखा तैयार की गई।
जिला अध्यक्ष ने अवगत कराया कि इस महाकुंभ के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील सिंघवी एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश जैन शर्मा शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश चुनाव के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष महामंत्री एवं सभी प्रदेश पदाधिकारी को शपथ ग्रहण कराई जाएगी एवं प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों व महामंत्री को शपथ ग्रहण कराई जाएगी।
श्री दुआ ने कहा की महाकुंभ में प्रदेश के व्यापारी समाज की समस्याओं से मुख्य अतिथि एवं विशेषता तिथि को अवगत कराया जाएगा और उनके समाधान के लिए प्रयास किए जाएंगे। जिसमें जीएसटी में आ रही परेशानी है नगर निगमन में बेतहाशा टैक्स वृद्धि प्रदेश में भांग चल रहे व्यापारी कल्याण आयोग के पुनः गठन आदि पर विचार विमर्श होगा। इस कार्यक्रम में लगभग 100 पदाधिकारी शामिल होंगे, जिसमें 50 पदाधिकारी नगर से एवं 50 पदाधिकारी आसपास की तहसीलों कस्बों पुवायां खुटार बन्डा कांट खुदागंज तिलहर अल्लागंज आदि से जाएंगे। सभी पदाधिकारी कल प्रातः 7:00 बजे कारों से जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ के नेतृत्व लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
बैठक में धर्मपाल रैना, रोहित अग्रवाल, अतुल गुप्ता, नाजिम खान, सुनील गुप्ता, लक्ष्मण प्रसाद, शकील अहमद, सुरेंद्र सेठी आदि शामिल हुए।