आईपीएल के ओपनिंग मैच में आरसीबी का खाता खुला

IPL का आगाज़..rcb ने पहला मैच 7 विकेट से kkr को हराया। 59 से विराट कोहली नॉट आउट रहे। साल्ट व कप्तान पाटीदार की धुंआधार बल्लेबाजी। kkr के कैप्टन रहाणे ने उम्दा पारी खेली। ओपनिंग सेरेमनी में दिशा पाटनी ने नृत्य से जलवा बिखेरा। अभिनेता शाहरुख खान ने विराट समेत कई खिलाड़ियों से ठुमके लगवाए। श्रेया घोषाल ने गाने से सबका मनोरंजन किया। आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह, राजीव शुक्ला, रोजर बिन्नी, सौरभ गांगुली समेत कई हस्तियां मौजूद रहीं।
#जन मन न्यूज़