#शाहजहांपुर में दुर्गा मंदिर व गांधी पार्क का कायाकल्प करने के लिए डीएम की मुहिम से मंडी के व्यापारी ख़फ़ा हैं। उन्होंने रविवार को बाजार बंद कर विरोध दर्ज़ कराया। साथ ही नगर आयुक्त से सहानुभूतिपूर्वक विचार करने को कहा।
बता दें कि डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने गांधी पार्क व दुर्गा मंदिर के आसपास से अतिक्रमण हटाकर यहां कॉरिडोर बनाए जाने का खाका तैयार करने के निर्देश दिए थे। साथ ही गांधी पार्क को खूबसूरत बनाने की बात कही थी। डीएम ने अधिकारियों संग यहां आकर मुआयना किया। आयुक्त व सिटी मजिस्ट्रेट से अतिक्रमण हटाने को कहा।
डीएम की विजिट के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया था। यहां के व्यापारियों ने व्यापार छीन लिए जाने का आरोप लगाया। इसके साथ मंडी के व्यापारियों ने गुदड़ी बाजार के दुकानदारों से बाजार बंद कर उनका सहयोग करने का अनुरोध किया, लेकिन यहां से उनको मदद नही मिली। यहां के व्यापारी मुतमईन हैं कि अभी तक न जाने कितने अभियान चले पर यहां आंच नहीं आई। फ़िर मंडी में गांधी पार्क के आसपास के दुकानदारों ने स्वतः ही बाजार बंद कर विरोध जताया।