इतिहासकार डॉ खुराना ने डीएम भेंट की पुस्तक
एसएस कालेज के इतिहास विभागाध्यक्ष डा विकास खुराना ने सोमवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह से मुलाकात कर उन्हें पुस्तक “अद्भुत शाहजहांपुर” सौंपी। इस अवसर पर डा खुराना ने जिलाधिकारी को बताया कि जनपद शाहजहांपुर कई मायनों में बहुत ही अद्भुत है। जिला बेसिक स्कूलों की ड्रेस कोड जब भारत में लागू की गई तो शुरुआत के पांच जिलों में जिसका इसे ट्रायल के रूप में लाया गया उसमें शाहजहांपुर एक था और ऐसा इसलिए था कि शाहजहांपुर में होने वाले नामांकनों में छात्राओं की संख्या पूरे भारत में लगातार तीन बार प्रथम स्थान पर रही।यही नहीं अपितु शाहजहांपुर अपनी बेहतरीन जलवायु जैव विविधता में प्रदेश के अग्रणी जिलों में है।सन 1857 की क्रांति की लड़ाई में दिल्ली लखनऊ झांसी जैसे केंद्रों के पतन के बाद जनपद शाहजहांपुर ने ही राष्ट्रीय स्तर पर लड़ाई का नेतृत्व किया था। इसी प्रकार काकोरी एक्शन के समय शाहजहांपुर ने भारत में उठी दूसरी सशस्त्र क्रांति को जन्म दिया था जिसका नेतृत्व आगे चलकर भगत सिंह ने संभाला। यही नहीं अपितु नेताजी सुभाषचंद्र बोस को यहां के नागरिकों ने पांच हजार रुपए चंदा आजाद हिंद फौज के लिए दिया था तथा अनेक युवा उनकी सेना में भर्ती होकर देश की आजादी के लिए लड़े थे।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने स्थानीय इतिहास पर लिखी गई पुस्तक अद्भुत शाहजहांपुर की शैली चित्र वीथिका की सराहना की तथा कहा जनपद के लिए यह एक धरोहर पुस्तक जैसी है। इस अवसर पर डा अनुराग अग्रवाल, डा रामशंकर पांडे, डा धर्मवीर, रवि बाजपेई, डा अजय वर्मा, डा संतोष प्रताप सिंह उपस्थित रहे।