शाहजहांपुर में तीन बच्चे डूबे

शाहजहांपुर में ककरा इलाके में बकरी चराने गए छह बच्चों में तीन गर्रा नदी में डूब गए। एक बच्चे ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया। सूचना पाकर पुलिस व अन्य अधिकारी आ गए। सीओ पंकज पंत ने बताया कि बरेली से टीम को बुलाया गया है। इनके घरों में हड़कंप मचा हुआ है।